scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Masjid: क्या 30 मई को सर्वे की रिपोर्ट ज्ञानवापी का हर सच बयान कर देगी?

Gyanvapi Masjid: क्या 30 मई को सर्वे की रिपोर्ट ज्ञानवापी का हर सच बयान कर देगी?

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवादी बरसों से मस्जिद ही थी या फिर वहां कोई मंदिर था जिसको तोडकर मस्जिद आबाद की गई, अब इसका फैसला न्याय की चौखट से होगा. लेकिन देश में चर्चा उस सर्वे की है जो कोर्ट के कहने पर किया गया और जिस सर्वे के हवाले से कई दावे किये जा रहे है. ज्ञानवापी मामले में लंबे वक्त से कानूनी लड़ाई चल रही है. अब इंतजार है सर्वे रिपोर्ट का, जो कोर्ट में है. उन सबूतों का जो कोर्ट के पास पहुंच चुका है. सोमवार को जब सुनवाई होगी तो हिंदू और मुस्लिम पक्षों को उन साक्ष्यों का इंतजार रहेगा जो सर्वे में सामने आए हैं. उस शिवलिंग का या फिर हिंदू आस्था से जुड़े उन कथित प्रतीक चिन्हों का भी सच सामने आने की उम्मीद है.

Whether there was a mosque for many years or there was a temple at the place of Gyanvapi, which was demolished and mosque constructed, now it will be decided by the Court. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement