भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर के ऐलान के बाद देश में सियासी सवाल उठ रहे हैं. सी वोटर ने 11 और 12 मई को 2498 लोगों के बीच सर्वे कर जनता का मिजाज जाना. सर्वे के अनुसार, सीज़फायर से पहले 68.1% लोग मोदी सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट थे, जबकि सीज़फायर के बाद यह आंकड़ा 63.3% रहा.