scorecardresearch
 
Advertisement

Kolkata पुलिस पर बरसे राज्यपाल Dhankhar, कानून व्यवस्था बहाल करने का दिया निर्देश

Kolkata पुलिस पर बरसे राज्यपाल Dhankhar, कानून व्यवस्था बहाल करने का दिया निर्देश

सीबीआई ने नारदा स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में टीएमसी के चार बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए नेताओं में दो मंत्री फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी है. इस समय ममता बनर्जी भी मुख्यमंत्री दफ्तर में मौजूद है. सीबीआई के इस कार्रवाई के बाद दफ्तर के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. इस बीच प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की तरफ से बल का भी प्रयोग किया गया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने स्थिति को देखते हुए पुलिस पर कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है. देखें वीडियो.

The CBI has arrested four top TMC leaders in connection with the Narada sting operation Among the leaders arrested are two ministers Firhad Hakim and Subrata Mukherjee. After the action of CBI, TMC workers Started protest outside the CM office. In view of the situation, Governor Jagdeep Dhankhar has directed the police to maintain law and order in the state. Watch video.

Advertisement
Advertisement