सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून पर 73 याचिकाओं की सुनवाई शुरू हुई. तीन जजों की बेंच ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें वक्फ की जमीन, वक्फ बाय यूजर, नॉन-मुस्लिम सदस्यों की संख्या और प्रोटेक्टेड मोन्यूमेंट्स शामिल हैं. कोर्ट ने सरकार से कई सवाल पूछे और कहा कि इन मामलों को सड़कों पर नहीं, अदालतों में ही निपटाया जाना चाहिए.