महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके एनसीबी और बीजेपी पर निशाना साधा. नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि उनके दामाद को फंसाया गया है. मलिक ने कहा कि उन्हें राजनीतिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा मेरे दामाद को लंबे वक्त तक जेल में रहना पड़ा, उन पर झूठा केस लगाया गया है. ड्रग्स केस में उनके दामाद समीर खान का नाम कैसे आया, नवाब मलिक ने पूरा किस्सा भी सुनाया. बता दें कि नवाब मलिक के दामाद समीर खान की बेल रद्द कराने के लिए एनसीबी कोर्ट का रास्ता पकड़ चुकी है. समीर खान ड्रग्स में बेल पर बाहर हैं. देखें वीडियो.
Maharashtra minister Nawab Malik targeted NCB and BJP in a press conference today. Nawab Malik alleged that his son-in-law has been implicated in a false case. He said that he was being targeted politically. How did the name of his son-in-law Sameer Khan come up in the drugs case, Nawab Malik told the story. Watch the video.