नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी का सिलसिला चल रहा है. इन दिनों बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर हिमाचल प्रदेश में हैं. हिमाचल के कई इलाकों में जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. बर्फबारी के चलते कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है और इस बीच सैलानियों के हिमाचल आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मानने के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के बीच हिमाचल के खूबसूरत नजारों का आनंद ले रहे हैं.