उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान तीन जगहों पर तनाव देखा गया, जिसमें हरिद्वार रोड पर कांवड़ियों ने कार चालक से मारपीट की. मुजफ्फरनगर में शिवभक्त कांवड़ियों ने बाइक सवार को डंडों से पीटा. पुलिस ने बीच-बचाव किया. इधर धर्मांतरण का धंधा चलाने वाले छांगुर बाबा की अवैध संपत्तियों की जांच जारी है. एटीएस ने छांगुर बाबा और नीतू को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है, जबकि ईडी ने आईटी और बैंक अधिकारियों से पूरी जानकारी मांगी है.