संभल की मस्जिद का सर्वे और प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट के उल्लंघन के आरोप के बीच विवाद बढ़ रहा है. 1947 के इस एक्ट के तहत धार्मिक स्थलों के स्वरूप में बदलाव की इजाज़त नहीं है. मुस्लिम पक्ष ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जबकि हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में कुछ धाराओं के खिलाफ याचिका दायर की है. इस विवाद से सर्वे का मामला जटिल हो गया है.