दिल्ली में चुनाव से पहले रोहिंग्या के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी बहस छिड़ गई है. केजरीवाल ने अमित शाह और हरदीप सिंह पुरी पर रोहिंग्या को बसाने का आरोप लगाया, जबकि पुरी ने इसे झूठा बताया. केजरीवाल ने कहा कि शाह और पुरी के पास रोहिंग्या का पूरा डेटा है, वहीं पुरी ने दावा किया कि AAP के विधायक ने रोहिंग्या को दिल्ली में बसाया और उन्हें सुविधाएं दीं.