scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी ने शेयर किया जर्मन सिंगर का भजन, मन की बात में किया था जिक्र

पीएम मोदी ने शेयर किया जर्मन सिंगर का भजन, मन की बात में किया था जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 105वें एपिसोड में जर्मनी की सिंगर कैसंड्रा का जिक्र किया था, जिसके बाद से ही गूगल पर लोग इन्हें सर्च करने लगे. एक बार फिर कैसेंड्रा राम भजन को लेकर चर्चा में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैसेंड्रा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने भगवान श्री राम पर बने भजन को बेहद खूबसूरत अंदाज में गाया है.

Only few days are left for the consecration ceremony. PM has shared the song of German singer Casandra on social media after which people are searching her.

Advertisement
Advertisement