कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. उन्होंने ट्रैक्टर पर बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. राहुल गांधी ने कोनेवाल गांव में एक परिवार से मिलकर नुकसान की जानकारी ली, जिसका घर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था. उन्होंने अमृतसर बॉर्डर के पास स्थित इस गांव में लोगों से बात की. राहुल गांधी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और अरदास में शामिल हुए.