scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi ने Emergency को भूल माना, नवाब मलिक बोले- अब Modi भी मानें Gujarat की गलती

Rahul Gandhi ने Emergency को भूल माना, नवाब मलिक बोले- अब Modi भी मानें Gujarat की गलती

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को प्रतिष्ठित कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक वर्चुअल प्रोग्राम से जुड़े. इस प्रोग्राम में लोकतंत्र और विकास के विषयों पर सवाल-जवाब हुए. प्रोफेसर कौशिक बसु के साथ संवाद में राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाए जाने को गलती माना है. 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि हां, वो गलती थी, लेकिन तब जो हुआ और आज जो हो रहा, उसमें फर्क है. अपनी गलती मान लेना साहस का काम होता है. राहुल गांधी के इस कबूलनामे के बाद सियासत तेज हो गई है. जहां एक ओर बीजेपी राहुल के कबूलनामे पर अपनी राय रख रही है तो वहीं एनसीपी नेता नवाब मल्लिक कह रहे हैं कि राहुल ने इमर्जेंसी को भूल माना है, अब बीजेपी की बारी है कि मोदी भी मानें गुजरात में हुए दंगे गलत थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Emergency imposed by the late former Prime Minister Indira Gandhi from 1975 to '77 was a "mistake" and what happened in that period was "wrong", Congress leader Rahul Gandhi said Tuesday at an event organized by Cornell University. Soon after Rahul Gandhi's confession, BJP took a jibe at the Congress leader. Reacting to this NCP leader Nawab Mallik said that Rahul Gandhi has accepted Congress' mistake, now it's time for BJP to accept that the Gujarat riot was a mistake. Watch the video.

Advertisement
Advertisement