scorecardresearch
 
Advertisement

Qutub Minar Case में आज की सुनवाई पूरी, 9 जून को आएगा कोर्ट का आदेश

Qutub Minar Case में आज की सुनवाई पूरी, 9 जून को आएगा कोर्ट का आदेश

कुतुब मीनार मामले पर 9 जून को फैसला आएगा. आज दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद साकेत कोर्ट ने कहा कि सभी संबंधित पक्ष 9 जून तक अपनी लिखित दलीलें दाखिल करें. 9 जून को कोर्ट तय करेगा कि याचिका को मंजूरी देते हुए मस्जिद परिसर में मौजूद हिंदू जैन देवी देवताओं की पूजा की इजाजत दी जाए या नहीं. एएसआई ने हिन्दू पक्ष की याचिका का विरोध किया और इसे रद्द करने की मांग की है. इससे पहले सिविल कोर्ट हिंदू पक्षकारों की याचिका खारिज कर चुका है. कुतुब मीनार मामले में हिंदू पक्ष पूजा की मांग को लेकर कोर्ट पहुंचा था. हिंदू पक्ष का आरोप है कि कुतुब मस्जिद मंदिर तोड़ कर बनाई गए वहां हिंदू देवी-देवता अब भी मौजूद हैं.

The decision on the Qutub Minar case will come on June 9. After the hearing, Saket ordered all the parties to file their written arguments by June 9. On June 9, the court will decide whether to allow the worship of Hindu-Jain deities. Watch this full news.

Advertisement
Advertisement