scorecardresearch
 
Advertisement

Quad देशों की बैठक, ज्ञानवापी पर फैसले का दिन, देखें खबरें फटाफट

Quad देशों की बैठक, ज्ञानवापी पर फैसले का दिन, देखें खबरें फटाफट

दुनियाभर की निगाहें क्वाड बैठक के नतीजों पर हैं. खास तौर पर चीन टोक्यो में हो रही इस बैठक पर टकटकी लगाए हुए है. माना जा रहा है कि क्वाड मीटिंग में इंडो पैसिफिक रीजन में शांति के लिए एक साझा योजना पर काम करने की बात होगी. साथ ही चीन की साम्राज्यनीति पर अंकुश का खाका भी खींचा जा सकता है. ज्ञानवापी का मामला नए दावों और तथ्यों के साथ पेचीदा होता जा रहा है. आज का दिन ज्ञानवापी को लेकर आगे की सुनवाई का रास्ता तय करेगा. आज ये तय हो जाएगा कि ज्ञानवापी केस किस दायरे में, किन मांगों पर सुना जाएगा, किन याचिकाओं पर विचार होगा, आगे की सुनवाई कब और कैसे होगी ये सब आज वाराणसी के जिला जज तय कर देंगे. देखें खबरें फटाफट.

The eyes of the world are on the outcome of the Quad Summit. The summit aims toward peace in the Indo-Pacific region. Today, the Varanasi court will decide the way for a further hearing regarding the Gyanvapi dispute case. Watch fast news within 30, 60 and 90 seconds.

Advertisement
Advertisement