प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या स्थित राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराकर एक ऐतिहासिक क्षण को देखा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के कण-कण में भगवान राम के अस्तित्व का अनुभव होता है, जो हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राम मंदिर के महत्व को दर्शाना और देशवासियों को एकजुट करना था.