प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम दौरा दूसरे दिन भी जारी है. उन्होंने गुवाहाटी में असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वे शहीद स्मारक पर पहुंचे, जो आंदोलन के दौरान शहीद हुए 860 लोगों की याद में बनाया गया है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मेधावी छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. वे ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज शिप चरादेव में लगभग आधा घंटे तक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही नाहरकटिया में नामरू फर्टिलाइजर प्लांट की नई यूरिया उत्पादन सुविधा की आधारशिला भी रखेंगे.