PM मोदी ने संसद में कहा कि भारत ने उन जगहों पर भी कार्रवाई की जहाँ पहले कभी नहीं गए थे. पाकिस्तान के कोने-कोने में मौजूद आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया, जिसमें बहावलपुर और मुरीदके जैसे ठिकाने भी शामिल हैं. भारत ने पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकी को झूठा साबित कर दिया है और यह सिद्ध किया है कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी.