नरेंद्र मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 13 वर्ष और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 11 वर्ष का उनका कार्यकाल रहा है. वे अक्सर "संकल्प से सिद्धि" की बात दोहराते हैं. आजादी के बाद जन्मे वे पहले प्रधानमंत्री हैं और देश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले गैर-कांग्रेसी नेता भी हैं.