PM मोदी ने आज मन की बात की. मन की बात में PM मोदी ने बताया कि बेंगलुरु में कब्बन पार्क है. यहां आने वाले कुछ लोगों का ग्रुप हर हफ्ते संस्कृत वीकेंड मानता है. ये लोग शनिवार और रविवार के दिन आपस में संस्कृत में बात करते हैं. वाद-विवाद करते हैं. देखिए मन की बात में PM मोदी ने और क्या बताया.