गर्मी ने इस बार वाकई में लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं देश और विदेश दोनों का एक सा हाल है. भारत में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी है तो अमेरिका से लेकर सऊदी अरब तक गर्मी से झुलस रहे हैं. प्रचंड गर्मी से पूरा उत्तर भारत परेशान है. ये तकलीफ खत्म होती नहीं दिखती. एक ही उम्मीद है और वो है मानसून का आगाज.