दिल्ली के गाजीपुर में आईईडी ब्लास्ट की साजिश को नाकाम हुए महज तीन दिन बीते हैं. अब इस साजिश का टेरर लिंक सामने आया है. आतंकी संगठन मुजाहिदीन गजवात हिन्द ने गाजीपुर में बम ब्लांट करने का जिम्मा लिया है. MGH ने टेलीग्राम पर इस साजिश की जिम्मेदारी ली है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के पास MGH के दावे की कॉपी मौजूद है. आतंकी संगठन MGH ने अपने लेटर में कहा है कि मुजाहिद्दीन गजवात हिंद के आतंकियों ने ही 14 जनवरी को धमाके के लिए दिल्ली के गाजीपुर में IED प्लांट किया था जो किसी तकनीकी वजहों से वक्त पर नहीं फटा. आतंकी संगठन ने कहा है कि ऐसे हमले की कोशिश फिर होगी और अगली बार तकनीकी खराब नहीं होगी. देखिए.
Big revelation has been made in the case of IED planted in Ghazipur Phool Mandi, Delhi. Mujahideen Ghazwat ul Hind, a terrorist organisation affiliated with Al Qaeda, has claimed responsibility on Telegram for placing an IED. The Delhi Police Special Cell has a letter regarding this claim of MGH. Watch.