देश का मिजाज 2026 पर एक विस्तृत सर्वे C वोटर द्वारा किया गया जो चुनाव के संभावित परिणामों और राजनीतिक स्थिरता पर केंद्रित है. इस सर्वे में बताया गया है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो किसकी सरकार बनने की संभावना है तथा कौन सा गठबंधन सबसे आगे है. साथ ही इस रिपोर्ट में NDA सरकार की सबसे बड़ी विफलता पर भी चर्चा की गई है. राजनीति के बदलते रंग और देश की जनता की राय को समझने के लिए यह सर्वे महत्वपूर्ण है.