मनसुख मंडाविया देश के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के इस्तीफे के बाद मनसुख मंडाविया को नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले कैबिनेट विस्तार में भारी उलटफेर हुआ है. विस्तार से पहले 13 मंत्रियों ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी शामिल थे. कोरोना काल में मोदी सरकार के मैनेजमेंट पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे. खबर है कि कोरोना के दूसरे वेव को सही तरह से काबू न कर पाने की वजह से डॉ हर्षवर्धन से इस्तीफा मांगा गया था. देखें वीडियो.
Mansukh Mandaviya will be the new health minister of the country. Before the expansion, 13 ministers resigned from their respective posts. Health Minister Dr. Harsh Vardhan was also among those who resigned. According to the sources, the resignation of Dr. Harsh Vardhan was sought due to not being able to control the second wave of Corona properly. Watch video.