देश भर के 244 जिलों में कल नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 100 संवेदनशील जिले शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत हवाई हमले जैसी आपात स्थितियों से निपटने का अभ्यास किया जाएगा, जिसमें बचाव और न्यूनतम संसाधनों के उपयोग पर बल दिया गया.