scorecardresearch
 
Advertisement

जान‍िए लेफ्ट नेता क्यों बोले- BJP के ख‍िलाफ बोलूं तो मुझे TMC समर्थक मत समझना

जान‍िए लेफ्ट नेता क्यों बोले- BJP के ख‍िलाफ बोलूं तो मुझे TMC समर्थक मत समझना

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफ‍िले पर बंगाल के डायमंड हार्बर में हमला क‍िया गया. इस हमले में कैलाश व‍िजयवर्गीय समेत कई बीजेपी नेता जख्मी हो गए और गाड़ियों को भी खास नुकसान पहुंचा. बीजेपी ने इसके पीछे बंगाल की सत्तारूढ पार्टी टीएमसी को ज‍िम्मेदार बताते हुए ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. वहीं, टीएमसी ने इसे बीजेपी की नौटंकी बताया है. टीएमसी के मुताब‍िक, बंगाल में बीजेपी खुद ही अपने काफिले पर हमले करवाती है. बंगाल में आने वाले समय में चुनाव है ऐसे में बीजेपी को कोई मुद्दा चाहिए. आजतक के शो दंगल में जब लेफ्ट के नेता व‍िवेक श्रीवास्तव से पूछा गया क‍ि क्या आपको लगता है क‍ि बीजेपी पॉलिट‍िकल माइलेज के ल‍िए ड्रामा कर रही है? इसपर जवाब देने से पहले व‍िवेक श्रीवास्तव ने कहा क‍ि अगर में BJP के ख‍िलाफ बोलूं तो मुझे TMC समर्थक मत समझना.

Bengal CM Mamata Banerjee has called the attack on Nadda a drama. In Aaj Tak's show Dangal when Left leader Vivek Srivastava was asked if he thinks that BJP is doing drama for political mileage? Before answering this, Vivek Shrivastava said that if I speak against BJP, do not consider me a TMC supporter.

Advertisement
Advertisement