भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी युद्ध 1999 में कारगिल में हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि ख़बरों में तनाव दिखता है, पर ज़मीन पर सामान्य जीवन चल रहा है और कोई डर नहीं है, एक निवासी ने कहा, 'प्रक्टिकली अगर हम... यहां पे आप फिजिकली अगर देखेंगे तो कोई भी तनाव वगेरह नहीं है.'