scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal Politics: कौन था अर्जुन चौरसिया, ज‍िसकी मौत ने दे दी बंगाल की सियासी आग को हवा

West Bengal Politics: कौन था अर्जुन चौरसिया, ज‍िसकी मौत ने दे दी बंगाल की सियासी आग को हवा

पश्चिम बंगाल में एक सियासी खेल चल रहा है, जहां लड़ाई बीजेपी और टीएमसी के बीच है. यहां पर भी पुलिस सवालों के घेरे में हैं क्योंकि हिंसा के खूनी खेल के दाग खाकी और खादी दोनों के दामन में गहरे होते जा रहे हैं. बंगाल में चुनाव तो खत्म हुए, लेकिन नहीं खत्म हुआ तो सियासत का रक्त चरित्र. गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के बीच उत्तरी कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ता का शव लटका मिला है. जिसने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की सियासत को गर्म कर दिया. शाह ने मामले में सीबीआई जांच की बात कही है. देखें क्या है पूरा मामला इस वीडियो में.

A political game is going on in West Bengal where the fight is between BJP and TMC. A BJP worker's body was found hanging in North Kolkata amid Home Minister Amit Shah's visit to Bengal. See the whole matter in this video.

Advertisement
Advertisement