किस राज्य में किस पार्टी की सत्ता है. ये सवाल अब बेमानी है. कोरोना काल में हर पार्टी, हर सरकार ने मरीजों को आंकड़े में तब्दील करके फर्ज निभा दिया है. राजस्थान में सरकारी इलाज के नाम पर अत्याचार हो रहा है. कलेक्टर महोदय के पास जवाब नहीं था, तो वो कैमरे के सामने से निकल लिए. बदइंतजामी और बदहाली पर सवाल पूछा गया तो टीम भेजने की बात कहकर जिले के कलेक्टर साहब चलते बने. देखें
In this video, watch a Aajtak's ground report from Rajasthan's Karauli district on how Covid patients and their family members are suffering. Watch video.