कश्मीर घाटी में कभी बंद कितना लंबा चलेगा, ये सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की संख्या पर तय होता था. लोग कब तक हड़ताल करेंगे, इसके लिए हड़ताली कैलेंडर जारी होता था लेकिन अब हालात बदल गए हैं. अब हमला करने वाले आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जाता है. बड़गाम में टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट्ट को मारने वाले दोनों लश्कर के आतंकियों को घेरा जा चुका हैं. एनकाउंटर चल रहा है और पूरी उम्मीद है कि दोनों मारे भी जाएं. इस वीडियो में देखें कि कैसे J&K में बदले हालात और किस तरह कान पकड़कर माफी मांग रहे पत्थरबाज.
With a resolution and a bill, the Narendra Modi government scripted a historical change in the status of Jammu and Kashmir three years ago. Watch this video to know how much kahsmir has changed after this.