scorecardresearch
 
Advertisement

देश के समंदर की सुरक्षा में तैनात हुआ INS कवरत्ती, देखें फर्स्ट लुक

देश के समंदर की सुरक्षा में तैनात हुआ INS कवरत्ती, देखें फर्स्ट लुक

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते भारत की तरक्की सिर्फ मिसाइल परीक्षणों तक ही सीमित नहीं है. भारत की सैन्य ताकत में इजाफा और भी क्षेत्रों में हो रहा है. अब हम आपको युद्धपोत INS कवरत्ती का First Look दिखाते हैं. जो आज विशाखापट्टनम में औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना में शामिल हो गया. ये प्रोजेक्ट-28 के तहत स्वदेश में निर्मित चार पनडुब्बी रोधी जंगी जहाजों में से आखिरी है. तीन युद्धपोत, INS कमोर्टा, INS कदमत और INS किल्टान पहले ही भारतीय सेना को सौंपे जा चुके हैं. INS कवारत्ती में 90 फीसदी उपकरण स्वदेशी हैं, जिसे पनडुब्बियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर्स से लैस किया गया है. INS कवारत्ती के स्‍टील्थ फीचर्स उसे दुश्मन की रडार से बचाने में मदद करते हैं.

INS Kavaratti Anti-Submarine Warfare (ASW) stealth corvette built under Project 28 (Kamorta Class) was commissioned into the Indian Navy by General Manoj Mukund Naravane Chief of the Army Staff at a ceremony held at Naval Dockyard, Visakhapatnam.The ship has up to 90 per cent indigenous content and the use of carbon composites for the superstructure is a commendable feat achieved in Indian shipbuilding.

Advertisement
Advertisement