लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है. 80 साल की उम्र में भजन सम्राट नरेंद्र चंचल भी आज दुनिया से विदा हो गए. नरेंद्र चंचल का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. नरेंद्र चंचल पिछले तीन महीने से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था. नरेंद्र चंचल ने बहुत से भजन और हिंदी फिल्म में गीत गाए थे. उनके गीत के बिना हर दुर्गा पूजा अधूरी होती थी.