scorecardresearch
 

'मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी' गाने वाले नरेंद्र चंचल के इन भजनों के बिना अधूरे हैं जगराते

नरेंद्र ने न सिर्फ माता के भजन गाए बल्कि उन्होंने भगवान गणेश के भजन व अन्य देवी देवताओं की प्रार्थनाएं भी गाई हैं. इसके अलावा वह फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र चंचल
नरेंद्र चंचल

माता की भेंटें गाने के लिए दुनिया भर में मशहूर दिग्गज भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का शुक्रवार (22 जनवरी) को निधन हो गया. नरेंद्र की उम्र 80 साल हो गई थी और वह लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर के बाद देशभर में मौजूद उनके फैन्स और शुभचिंतकों में शोक का माहौल है. सोशल मीडिया पर फैन्स नरेंद्र की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं. हालांकि वह अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी रुहानी आवाज हमेशा उन्हें फैन्स के बीच जीवित रखेगी.

नरेंद्र ने न सिर्फ माता के भजन गाए बल्कि उन्होंने भगवान गणेश के भजन व अन्य देवी देवताओं की प्रार्थनाएं भी गाई हैं. इसके अलावा वह फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उनके निधन पर नरेंद्र चंचल को याद करते हुए हम यहां शेयर कर रहे हैं उनके गाए कुछ लोकप्रिय भजन और वो गीत जिनमें नरेंद्र फिल्मों में नजर आए. भोर भई दिन चढ़ गया, साडा बोलेया चलिया माफ करी, तेरे भाग्य के चमकेंगे और हलवा बांटूंगी उनके कुछ सबसे लोकप्रिय भजनों में से थे.

जब फिल्मों में नजर आए नरेंद्र
बहुत से लोग ये बात नहीं जानते हैं कि नरेंद्र फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म बेनाम में एक गाना है जिसमें नरेंद्र चंचल खुद स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आए थे. आरडी बर्मन के संगीत पर उन्होंने मजरूह सुल्तानपुरी के गीत यारा वो यारा को आवाज दी थी. उन्होंने अपनी दमदार आवाज से इस गाने में जान फूंक दी थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी ने लीड रोल प्ले किए थे.

Advertisement

वायरल हुआ था कोरोना भजन
बीते साल कोविड के दौर में कोविड को लेकर ढेरों गाने बने थे जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसी तरह पैनडेमिक के इस दौर में नरेंद्र चंचल ने भी कोरोना को लेकर एक गाना गाया था. ये गाना भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. माता वैष्णो देवी को लेकर नरेंद्र की बहुत आस्था थी. वह 1944 से लगातार हर साल माता वैष्णो देवी के दरबार में आयोजित होने वाली वार्षिक जागरण में जाया करते थे.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement