scorecardresearch
 
Advertisement

मार्चपास्ट, करतब, ड्रोन शो... देखें कैसे मनाया गया इंडियन आर्मी का 75वां स्थापना दिवस

मार्चपास्ट, करतब, ड्रोन शो... देखें कैसे मनाया गया इंडियन आर्मी का 75वां स्थापना दिवस

आज भारतीय सेना का 75वां स्थापना दिवस पहली बार राजधानी दिल्ली से बाहर बेंगलुरू में मनाया जा रहा है. इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने ने कहा है कि एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है तो वहीं सीमा पार से आतंकी साजिशें जारी हैं. लेकिन भारतीय सेना हर चुनौती के लिये तैयार है.

Today 75th Foundation Day of the Indian Army was celebrated in Bengaluru. On this occasion, Army Chief General Manoj Pandey gave a strong message to Pakistan and China. He said that the Indian Army is ready for every challenge.

Advertisement
Advertisement