पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि भारत में दो और समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन से सम्मानित किया गया है, जो एक इंटरनेशनल इको-लेबल टैग है. इस साल सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले दो समुद्र तट तमिलनाडु में कोवलम और पुडुचेरी में ईडन हैं. ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन एक वैश्विक सम्मान है जो सुरक्षित, बोटिंग टूरिज्म और साफ-सुथरे समुद्र तटों के लिए दिया जाता है. ब्लू फ्लैग पाने के लिए FFE (फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन) के मानदंडों पर खरा उतरना पड़ता है. इसमें पर्यावरण और शैक्षिक और एक्सेसब्लिटी क्राइटेरिया शामिल है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.