scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022 से लेकर Lakhimpur Case पर देखें क्या बोले JP Nadda

UP Election 2022 से लेकर Lakhimpur Case पर देखें क्या बोले JP Nadda

इंडिया टुडे समूह के इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 के 19वां संस्करण का शुक्रवार को आगाज हुआ. इस कॉन्क्लेव के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए और उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रणनीति को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जो अभी कर रहे हैं, बीजेपी उस काम को बहुत पहले कर चुकी है. इस कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने लखीमपुर हिंसा को लेकर भी बात की. जेपी नड्डा ने कहा कि लखीमपुर हिंसा में जांच जारी है और पीड़ितों को न्याय जरूर मिलेगा. देखें जेपी नड्डा के साथ खास बातचीत.

At the India Today Conclave 2021, BJP national president JP Nadda spoke on the Lakhimpur Kheri incident, upcoming UP elections and more.As the UP Assembly poll nears, JP Nadda said the party has done what others are thinking in terms of preparations for the election. Watch full interview of JP Nadda here.

Advertisement
Advertisement