भारत सरकार ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में एक बड़ा फैसला लिया है. अमेरिका के लिए डाक सेवाओं को अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है. इस फैसले के तहत, सभी प्रकार के पार्सल की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है. अब अमेरिका सिर्फ लेटर और गिफ्ट ही भेजे जा सकेंगे. यह कदम ट्रंप के टैरिफ के बीच उठाया गया है. भारत सरकार ने यह निर्णय अमेरिका के साथ डाक सेवाओं को लेकर लिया है. यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है जो दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रभावित कर सकता है.