scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-फ्रांस के बीच आज 26 राफेल-M का सौदा, जानें राफेल से कितना अलग ये लड़ाकू विमान?

भारत-फ्रांस के बीच आज 26 राफेल-M का सौदा, जानें राफेल से कितना अलग ये लड़ाकू विमान?

भारत आज दोपहर दिल्ली में फ्रांस के साथ 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों के सौदे पर हस्ताक्षर करेगा, जिनकी कीमत 63,000 करोड़ रुपए है. इन विमानों में 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्रेनर जेट शामिल हैं, जिन्हें INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा और ये परमाणु हमला करने वाली मिसाइलों से लैस हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement