क्या कभी आपने सोचा है कि हर महीने जब आप बाल कटाने के लिए हेयर सैलून में जाते हैं और उस दौरान फर्श पर गिरे जिन बालों को आप बेकार समझ कर छोड़ देते हैं या फिर घरों में आपके सिर से टूटे हुए जो बाल फर्श पर गिरे होते हैं. उन बालों का भी बहुत बड़ा कारोबार है. ये कारोबार हजारों करोड़ रुपये का है और दुनिया भर में फैला हुआ है.
Hair is a huge business. This business is worth thousands of crores and is spread all over the world. Watch this video to know more.