क्या वाकई हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट जो कह रही है, सेबी चीफ और अदाणी ग्रुप के बीच मिलीभगत है, ये सही है? या फिर हिंडनबर्ग, सेबी से खुन्नस में ये आरोप लगा रही है? क्या हिंडनबर्ग के पास, माधबी बुच और उनके पति धवल बुच के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. रिपोर्ट के बाद जवाब सेबी चीफ के पास भी हैं, माधबी बुच ने भी हिंडनबर्ग को जवाब दे दिया है.