मानसून लगभग हर जगह सक्रिय है. कश्मीर से चेन्नई तक बारिश हो रही है. लेकिन सबसे अधिक परेशानी जम्मू कश्मीर में हुई. राजौरी, पुंछ में मुसीबत लेकर मानसून आया है. तवी नदी में एक शख्स फंस गया, जिसे बाद में सेना ने बचाया.