scorecardresearch
 
Advertisement

DM ने कहा कोरोना से लड़की मरती तो क्या मुआवजा ले लेते- हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मां

DM ने कहा कोरोना से लड़की मरती तो क्या मुआवजा ले लेते- हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मां

हाथरस गैंगरेप को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सवालों के घेरे में है. योगी सरकार ने हाथरस के एसपी और डीएसपी समेत 5 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया था. इस बीच आजतक पीड़ित परिवार के गांव पहुंचा. आजतक से बातचीत में पीड़िता की मां ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता की मां ने कहा कि डीएम ने हमसे कहा था कि अगर कोरोना से लड़की की मौत होती तो मुआवजा ले लेते? देखें वीडियो.

A 19-year-old girl was allegedly gang-raped and left to die in Hathras village. Aaj Tak reached the victim's village and spoke to the family members. The mother of the victim made some serious allegations against the administration-authorities. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement