रंजीत सिंह के मर्डर केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है. कोर्ट ने गुरमीत सिंह को आजीवन कारावास के अलावा 31 लाख जुर्माने की भी सजा सुनाई है. राम रहीम के साथ 5 अन्य लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है. बाकियों को उम्रकैद के साथ साथ 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया है. सजा के ऐलान के बाद राम रहीम ने क्या कहा, ये वकील ने बताया. वकील ने कहा कि गुरमीत सफेद कपड़ों में थे और शांत थे. रहीम ने कहा कि वो जेल से और अच्छे काम करना चाहता है इसलिए उसने कोर्ट से मांग की कि उसे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग वगैरह की सुविधा दी जाये. देखें वीडियो.
Dera Sacha Sauda chief Ram Rahim has been sentenced to life imprisonment in Ranjit Singh's murder case. The lawyer said that Gurmeet was in white clothes and was calm. Rahim said that he wants to do more good work from jail, so he demanded from the court that he should be given the facility of video conferencing and other things. Watch this video.