scorecardresearch
 
Advertisement

अच्छाई और सच्चाई का फुल डोज़, लॉन्च हुआ Good News Today

अच्छाई और सच्चाई का फुल डोज़, लॉन्च हुआ Good News Today

सिर्फ नकारात्मक खबर से त्रस्त हो चुके हैं, अगर आप भी अब विचलित कर देने वाली खबरों से मुक्ति चाहते हैं. अगर आप भी अब पॉजिटिव जर्नलिज्म की ओर अग्रसर होना चाहते हैं. तो इंडिया टुडे ग्रुप ने आपके लिए शुरू कर दी है नई पेशकश. सच्ची और अच्छी खबरें दिखाने के लिए लॉन्च हो गया है गुड न्यूज़ टुडे (GNT) जहां पर आपको अच्छाई और सच्चाई की फुल डोज मिलेगी, जहां पर आपको आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाली ख़बरें लगातार दिखाई जाएंगी. आजतक के नए सहयोगी चैनल गुड न्यूज टुडे का आज से शुभारंभ हो गया. देश से अच्छी और सच्ची खबरों के संवाद की इस अनोखी सोच का रव‍िवार शाम 7 बजे से आगाज हुआ. ये इंडिया टुडे ग्रुप की एक ऐसी पेशकश है जिसके जरिए हर उस खबर को दिखाया जाएगा जिससे उम्मीदों का एक ऐसा आकाश बन सके जहां पर सिर्फ और सिर्फ खुशी हो, नेक इरादा हो और समाज में परिवर्तन लाने वालीं खबरें हों. ये भारत का पहला ऐसा चैनल होगा जहां पर आपको सिर्फ और सिर्फ सकारात्मक खबरें दिखाई जाएंगी. देखिए.

India Today Group launches a brand new channel- GOOD NEWS TODAY (GNT). Good News Today rests on the motto of “acchi khabar, sacchi khabar”- true stories that foster goodwill and unite audiences in their higher purpose. Aaj Tak's new affiliate channel Good News Today has been launched from today. This is the first channel in India where we will show you only the positive news. Watch.

Advertisement
Advertisement