साल 2020 को अगर इसे मायूसियों का साल कहें तो गलत क्या है? शायद नहीं.कोरोना ने ऐसी त्रासदी मचाई कि खुद मरीज अपना ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अस्पताल में दाखिल हुआ. चीखते-चील्लाते लोग, इलाज को तरसते दिखे. तो वहीं प्राकृतिक आपदाओं ने भी लोगों को डराया. इस साल भूकंप भी खूब आए. आसमान से फसलों पर टिड्डी दलों का हमला भी हुआ. कई जगहों पर तूफान और आंधी की ऐसी त्रासदी आई जिसने तबाही में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. यह वही साल है जिसमें लोगों ने जीने की उम्मीद तक छोड़ दी. इस वीडियो में देखें साल 2020 में लोगों ने क्या कुछ देखा.
The year 2020 was surely a strange one. On one hand, the world was struggling with the pandemic. On the other hand, we faced wrath of the nature as well. From Nisarg- Amphan to locust attack, heres what we have seen in 2020.