दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनावों (DUSU Election) के लिए मतदान जारी है. इस दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी में हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन देखा गया. सड़कों पर बड़ी संख्या में पोस्टर्स और पैम्फलेट्स फैले हुए नजर आए, जिसपर हाईकोर्ट ने प्रतिबंध लगाया था. एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष अरुण हुडा ने आरोप लगाया कि एबीवीपी और सरकार कोर्ट की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रही है.