scorecardresearch
 
Advertisement

ग्राउंड रिपोर्ट: आजतक पहुंचा उस Dotex कंपनी तक, ज‍िसे लेकर सवालों के घेरे में राहुल गांधी

ग्राउंड रिपोर्ट: आजतक पहुंचा उस Dotex कंपनी तक, ज‍िसे लेकर सवालों के घेरे में राहुल गांधी

National Herald case: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के ख‍िलाफ जांच के साथ एक कंपनी का नाम जोड़ा जा रहा है, वह है डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड (Dotex Merchandise Pvt Ltd). इस कंपनी का रज‍िस्टर्ड ऑफ‍िस कोलकाता में है. मामले की पड़ताल करने आजतक संवाददाता पहुंचे रज‍िस्टर्ड ऑफ‍िस के पते पर. मौके पर जाने पर पता चला क‍ि यह पता डोटेक्स के तहत पंजीकृत दफ्तर तो है, लेकिन यहां कोई रोजाना आता-जाता नहीं है. और ये प्रॉपर्टी प‍िछले 20 साल से है और दरअसल ये ऑफ‍िस नहीं, बल्क‍ि एक गेस्ट हाउस है. और क्या तथ्य सामने आए, जानने के ल‍िए देखें आजतक संवाददाता सूर्याग्न‍ि रॉय की ग्राउंड र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement