बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर दो दिन लगातार फायरिंग हुई है. पहली बार 11 सितंबर की सुबह करीब 4:33 बजे और दूसरी बार 12 सितंबर दोपहर 3:30 बजे गोलीबारी हुई. एफआईआर के मुताबिक, हमलावरों ने दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे घर की बालकनी में बने पिल्लर के पीछे फर्श पर लेटकर जान बचाने में कामयाब रहे. जगदीश पाटनी ने हमलावरों को "मार दो इसे" कहते सुना.