scorecardresearch
 
Advertisement

Devas-Antrix Case: क्या है एंट्रिक्स- देवास केस, वित्तमंत्री ने क्यों इस डील को बताया कांग्रेस का फ्रॉड?

Devas-Antrix Case: क्या है एंट्रिक्स- देवास केस, वित्तमंत्री ने क्यों इस डील को बताया कांग्रेस का फ्रॉड?

18 Jan 2022 को Finance Nirmala Sitaraman ने 10 साल पुराने Devas-Antrix Case में Congress पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने इस डील के पीछे कांग्रेस की पिछली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि क्या कांग्रेस ने देश के साथ धोखा किया था. ये ऐसा फ्रॉड है जो कांग्रेस के द्वारा, कांग्रेस की तरफ से, कांग्रेस के लिए किया गया था. Finance Minister ने एक Press Confrence में Congress की पिछली सरकार को पूरे मामले के पीछे जिम्मेदार ठहराया है. हम आपको देवास- एंट्रिक्स केस के बारे में बता रहे हैं. आखिर 10 साल बाद क्यों इस मामले का जिक्र छिड़ गया है.

Advertisement
Advertisement