देश में एक बार फिर कोरोना का खौफ पसरने लगा है. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पाबंदियां लगाई है. दिल्ली में येलो अलर्ट जारी हो चुका है. जिसके तहत कई सख्तियां की गई हैं. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू है, सिनेमा हॉल, मल्टी पलेक्स, बैंक्वेट हॉल बंद हैं. आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की अहम बैठक भी हो रही है. दिल्ली में कल 24 घंटे में 496 नए केस सामने आए हैं जबकि मुंबई में 24 घंटे में 1377 केस सामने आए हैं लेकिन सबसे चिंता की बात ये है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 238 हो गए हैं लेकिन भीड़ नहीं थम रही. तमाम पाबदियों के बावजूद लोगों की लापरवाही नहीं खत्म हो रही. तमाम जगहों पर भीड़भाड़ पहले की तरह दिख रही है. देखें
Metro commuters in Delhi on Wednesday morning were in for a harrowing time with the queues outside stretching nearly 2 kilometres. The queues increased as the Metro is operating with 50 percent capacity amid rising cases of Omicron. Watch video.