जम्मू कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषण भी गंभीर स्थिति में है. दिल्ली में धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे लोगों को रोजमर्रा के कामों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे हैं. लखनऊ में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है और सर्दी ने लोगों की जिन्दगी को प्रभावित किया है. पूरे क्षेत्र में शीत लहर ने कहर मचा रखा है.